News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पटना बिहार महाराष्ट्र राष्ट्रीय

अग्निपथ के तहत वायु सेना में 24 जून और थल सेना में दिसंबर 2022 से होगी भर्ती, दो दिन में जारी होगी अधिसूचना


नई दिल्ली, । देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को युवाओं से खास अपील की है। मनोज पांडे ने युवाओं से उपद्रव न करने और सेना में भर्ती की इस नई योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने साथ ही यह एलान किया पहला अग्निवीर दिसंबर 2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक हमारे परिचालन और गैर-परिचालन में तैनाती के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यह घोषणा की है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। 

जल्द पूरी प्रक्रिया की होगी घोषणा

जनरल पांडे ने आगे कहा कि भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की दो दिन के अंदर घोषणा की जाएगी। मनोज पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे।

‘अग्निवीर’ के रूप में सेना में आने को कहा

थल सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। सेना प्रमुख ने एक बयान में कहा, “सरकार का फैसला 2022 के भर्ती प्रक्रिया के लिए भर्ती की प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 साल करने के लिए एकमुश्त छूट देने का निर्णय प्राप्त हुआ है।” “यह निर्णय हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID-19 महामारी के बावजूद, भर्ती में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

जगह-जगह हो रहा विरोध

बता दें कि देश के कई राज्यों में ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में तो प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की कई बोगियों में आग तक लगा दी है। वहीं हरियाणा के पलवल में भी जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है।

अग्निपथ योजना क्या है

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती की इस नई अग्निपथ योजना के तहत इस वर्ष 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। यह भर्ती संविदा आधारित होगी, जो कि चार साल के लिए होगी। भर्ती किए गए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। पहले अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच थी हालांकि कड़े विरोध के बाद सरकार ने इस साल इसकी अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी है। इसमें 30 से 40 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा तो वहीं भर्ती हुए 75 फीसद युवाओं को नौकरी छोड़नी पड़ेगी और 25 फीसदी को सेना में आगे मौका मिलेगा।