Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अजय माकन की जीत के लिए रणनीति बना रही कांग्रेस, पार्टी विधायकों को ‘सैर’ पर ले जाएगी


 चंडीगढ़। Rajya Sabha Election 2022 : हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहा चुनाव बेहद दिलचस्‍प हो गया है। भाजपा के प्रत्‍याशी कृष्‍णलाल पंवार की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस के अजय माकन की राह कठिन हो गई है। निर्दलीय प्रत्‍याशी कार्तिकेय शर्मा की चुनौती से निपटने को कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है। पार्टी विधायकों में सेंध को रोकने के लिए कांग्रेस उनको हरियाणा से बाहर सैर सपाटै पर ले जाने की तैयारी में है।

चुनाव में तीसरा उम्मीदवार मैदान में आने के बाद कांग्रेस की चुनौती बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि क्रास वोटिंग के खतरे से बचने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को प्रदेश से बाहर ‘वेकेशन’ (घुमाने-फिराने) ले जा सकती है। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने इस तरह की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया है।