Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

10 साल में हैदराबाद और बेंगलुरु को पीछे छोड़ देगा इंदौर, बनेगा IT हब-सीएम शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली, । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कहा कि इंदौर जल्द ही देश का आईटी हब बन जाएगा। मंगलवार को इंदौर में इंदौर गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगले 10 सालों में इंदौर बेंगलुरु और हैदराबाद से आगे निकल जाएगा। इंदौर देश का आइटी हब बनेगा। हाल ही में करीब 100 नई स्टार्टअप कंपनियां खोली गई हैं। हम यहां स्टार्टअप इकोसिस्टम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे।’

‘हम इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाएंगे’

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ‘इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) द्वारा सुपर कारिडोर पर स्टार्टअप पार्क का निर्माण बहुत जल्द होने जा रहा है। इंदौर नायकों का शहर है, भिखारियों का नहीं। इसलिए हम इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ संकल्प लें कि आप अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे, अपने व्यवसाय, रोजगार, शिक्षा और अन्य कार्यों के साथ एक नया अच्छा काम करेंगे, जो इंदौर और मध्य प्रदेश को आगे ले जाएगा। अगर हम अलग से एक कार्य करेंगे, तो इंदौर दुनिया में अद्भुत शहर बन जाएगा।