नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “हम पूरी ताकत से हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं। हम जनता के मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे और जनता हमें आशीर्वाद देगी।”
उन्होंने कहा कि हम सभी विधानसभा सीटों पर अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल, किसानों, जवानों और युवाओं को न्याय दिलाने के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से हरियाणा में अरविंद केजरीवाल रोड शो करेंगे। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और अरविंद केजरीवाल जी कल 20 सितंबर से प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में रोड शो करेंगे।