Latest News पंजाब

अमरिंदर ने पंजाब में महामारी से निपटने को ‘कोविड फतह’ अभियान शुरू किया


  1. चंडीगढ़,  पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए रविवार को एक अभियान शुरू किया जिसे उन्होंने ”कोविड फतह” बताया।

सिंह ने ”कोरोना-मुक्त पिंड अभियान” शुरू किया और इस बात पर जोर दिया कि ”उत्तर प्रदेश के गांवों में जिस तरह की स्थिति है उससे बचने” की तत्काल आवश्यकता है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के कथित प्रसार का उल्लेख किया।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने मलेरकोटला को पंजाब का 23वां जिला घोषित किये जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ”भड़काऊ” ट्वीट की आलोचना करते हुए इसे शांतिपूर्ण राज्य में ”सांप्रदायिक घृणा” उत्पन्न करने का एक प्रयास बताया था।