अमरोहा। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित गांव शहबाजपुर डोर में लगे छड़ी मेला में कई श्रद्धालुओं को थार गाड़ी से टक्कर मारने के प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें पूरी घटना की हकीकत सामने आ गई। टक्कर नहीं बल्कि जानकर ग्रामीणों को गाड़ी से रौंदा गया था।
बेकाबू होकर तेज रफ्तार से निकली थार
मामला रविवार की शाम करीब छह बजे का था। गांव में छड़ी का मेला लगा था। जिसमें आसपास के ग्रामीणों की भीड़ पहुंची थी। इस मेले में गांव शहबाजपुर डोर के रहने वाले जितेंद्र, सचिन, राजेश, राहुल व कमला देवी भी गईं थीं। आरोप है कि इस दौरान अचानक एक थार कार बेकाबू होकर तेज रफ्तार से आती नजर आई।