नई दिल्ली, । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने अमेजन-फ्यूचर विवाद (Amazon-Future Deal) पर सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में जारी सुनवाई पर रोक लगा दी है। फ्यूचर समूह के रिलायंस ( Ril Future group Deal ) के साथ 24,500 करोड़ रुपये के सौदे पर अमेजन की आपत्ति पर मध्यस्थता सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इस मध्यस्थता सुनवाई को निरस्त करने की मांग वाली फ्यूचर समूह की याचिकाएं खारिज करने के एकल पीठ के आदेश पर भी रोक लगा दी। इस आदेश के खिलाफ फ्यूचर समूह ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी।
मामला फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के पक्ष में
मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of HC) डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा-प्रथम दृष्टया यह मामला फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरए) और फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड (एफसीपीएल) के पक्ष में दिखता है और अगर स्थगन आदेश नहीं दिया गया, तो उन्हें नुकसान होगा। इसके साथ ही चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ ने मध्यस्थता अधिकरण में जारी प्रक्रिया को अगली सुनवाई तक स्थगित करने और एकल पीठ के 4 जनवरी के आदेश पर भी रोक लगाने का आदेश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब एक फरवरी 2022 को होगी।