Latest News पटना बिहार

अवैध बालू खनन के मुद्दे पर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला,


  • बिहार खनिज नियमावली 2019 में संशोधन के बाद पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ और ज्यादा सख्ती बरत रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर रही है.

पटना: बिहार में अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन इन दिनों काफी सख्ती बरत रहा है. वैसे ट्रकों पर पुलिस की विशेष नजर है, जिस पर बालू लदे होते हैं. राज्य में नया नियम-कानून लागू होने के बाद से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों पर भी गाज गिर रही है. पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, बालू माफियाओं के खेल अब भी जारी है. वो अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’

इसी मुद्दे पर जेल में बंद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” बिहार में दो एसपी और कई पुलिस पदाधिकारी बालू माफिया को संरक्षण देने में सस्पेंड हो चुके हैं. लेकिन न बालू माफिया पकड़ा गया, न उसका काला धन जब्त हुआ. न बालू से तेल निकाल लाल होने वाले राजनेताओं पर हाथ डाला गया. सब मिलकर लूट रहे हैं, सब खामोश हैं. इतना सन्नाटा क्यों है भाई!”