Latest News नयी दिल्ली

असम में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता


  • गुवाहटी,। असम में बुधवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने बताया कि असम के सोनितपुर में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। शाम सात बजकर 22 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। हालांकि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले तीन मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी।

बता दें कि धरती मुख्य रूप से चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है। ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है।