Latest News नयी दिल्ली

असमः CM हिमंता बिस्वा सरमा बोले- गाय हमारी माता, गोवध पर रोक लगनी चाहिए


  • असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार भारतीय संविधान के दायरे में रहकर राज्य में गाय की रक्षा के लिए जो कुछ भी संभव होगा, वो करेगी. साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि जहां पर गाय की पूजा होती है वहां पर बीफ नहीं खाया जाए.

मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा सोमवार को 15वीं असम विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गाय हमारी मां है और उसके असम में संरक्षण के लिए हमारे संविधान के दायरे में हर कदम उठाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारा विश्वास है कि गाय हमारी माता है. हम पश्चिम बंगाल से गायों को नहीं आने देंगे. जिन स्थानों पर गाय की पूजा की जाती है, उन स्थानों पर बीफ (गो-मांस) न खाया जाए.’

अगले सत्र में गाय संरक्षण बिल लाने की योजना
बता दें कि असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पिछले शुक्रवार को सत्र के पहले दिन कहा था कि असम सरकार की अगले सत्र में गाय संरक्षण बिल लाने और पास कराने की योजना है.

मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रहा कि सभी लोगों को अपनी आदतें अचानक बदल लेनी चाहिए. मैंने कई बार लखनऊ के दारूल उलूम के ऐसे बयान देखे हैं कि हिन्दू बहुल इलाकों में बीफ की खपत पर रोक लगाई जानी चाहिए. गुवाहाटी के फैंसी बाजार क्षेत्र या गांधीबस्ती या शांतिपुर में होटल मदीना की जरूरत नहीं है क्योंकि ये क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है. जिन स्थानों पर ऐसी स्थिति नहीं है वहां ऐसी बातें जारी रहेंगी. हालांकि जिन स्थानों पर भावनाओं से जुड़ी बात नहीं है, वहां हम लोगों से ऐसा करना छोड़ने की अपील करेंगे.’

असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘गोवध पर अवश्य रूप से रोक लगनी चाहिए और हम संविधान की स्टेट पॉलिसी के नीति निर्देशक तत्वों के तहत गोवध पर रोक की अपील करना जारी रखेंगे.’