Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

‘अहम सहयोगी’ के रूप में भारत की मदद जारी रखेगा अमेरिका


  • कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहे भारत को विदेशों से मदद मिल रही है। इस बीच अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह एक ”अहम सहयोगी” के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की हरसंभव मदद जारी रखेगा। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस बारे में बताया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को 10 करोड़ डॉलर मूल्य की राहत एवं चिकित्सकीय सामग्री देने की घोषणा की है और वह सहायता कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

साकी ने कहा, ”राष्ट्रपति जाहिर तौर पर कोविड-19 महामारी और कैसे यह हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में प्रभाव डाल रही है, उसे लेकर सजग हैं। हमने राहत और सहायता सामग्री के स्वरूप को तय किया है और राष्ट्रपति इस कार्य से गहराई से जुड़े हैं।”