Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

आईएएस संजय पोपली को हाई कोर्ट से झटका,


पंजाब, फरीदकोट: पंजाब विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए सीनियर आईएएस संजय पोपली को हाई कोर्ट से झटका मिला है। उनकी नियमिज जमानत की याचिका खारिज हो गई।

कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्‍की ढिल्‍लों को किया तलब

विजिलेंस ब्‍यूरो ने आय से अधिक जायदाद बनाने के मामले में फरीदकोट के पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्‍की ढिल्‍लों को तलब कर दिया है। ढिल्‍लों से फरीदकोट के दफ्तर में सवाल-जवाब हो रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक ब्यूरो पहले से ही अपने स्तर पर जांच कर रहा था। अब फिजिकल तौर पर जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं ढिल्‍लों अपने वकील को साथ लेकर दफ्तर में पहुंचे हैं।