Latest News नयी दिल्ली

आईएनएक्स केस: अदालत के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर पी चिदंबरम को भेजा नोटिस


  1. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति से जुड़े, सीबीआई के आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर मंगलवार को रोक लगा दी. न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने निचली अदातल के आरोपियों को दस्तावेज देने के आदेश के खिलाफ, सीबीआई की याचिका पर चिदंबरम और अन्य को नोटिस भी जारी किया और उनका जवाब मांगा.

सीबीआई ने 15 मई, 2017 को मामला दर्ज किया था. मामला चिदंबरम के वित्त मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था.

जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में विस्तार से दिया है मदद का ब्योरा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि 75 वर्षीय कांग्रेसी नेता की अपने बेटे और मौजूदा सांसद कार्ति चिदंबरम के साथ मनी लॉन्ड्रिंग की पूरी प्रक्रिया में अहम भूमिका थी. वह उन कंपनियों के कामकाज में भी दखल रखते थे, जिनके मुनाफे में पहले कार्ति की हिस्सेदारी थी.