Latest News पटना बिहार

बिहारः मुख्य सचिव और कमिश्नर की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज,


  • पटनाः बक्सर के महादेवा घाट से कुछ दिनों पहले गंगा में शवों के बहने का मामला सामने आया था. लोकहित याचिका के बाद यह मामला पटना हाई कोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद सोमवार को हाई कोर्ट में मुख्य सचिव और कमिश्नर की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में गड़बड़ी दिखी. अब उसी आंकड़ों के आधार पर लालू यादव ने सरकार पर तंज कसा है.

मुख्य सचिव और पटना आयुक्त की रिपोर्ट के आंकड़ों में गड़बड़ी पर मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साथा. लालू यादव ने लिखा “बिहार के महा के महाजंगलराज की कहानी. जालसाज सत्ता में बैठे मौत भी छुपा रहे हैं. माननीय हाईकोर्ट ने पूछा बक्सर जिला में कुल कितनी मौतें हुई? मुख्य सचिव: 6 और कमिश्नर बोले 789. हाईकोर्ट- सच कौन?”

किसी ने कहा छह मौतें, किसी ने बताया 789

दरअसल, सोमवार को हाई कोर्ट में मुख्य सचिव द्वारा दाखिल जवाब में बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर में एक से 13 मई के बीच बक्सर में सिर्फ छह लोगों की मौतें हुईं, जबकि पटना आयुक्त की रिपोर्ट में कहा गया कि पांच मई से 14 मई के बीच बक्सर के सिर्फ एक घाट पर 789 लाशें जलाई गईं.