नई दिल्ली, : तीन दिन से लगातार जारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 187.71 अंक चढ़कर 66,417.95 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी आज 12 अंक की तेजी के साथ 19,754 पर कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी 274 अंक चढ़कर 44,898 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि BSE मिड कैप 43 अंक गिरकर 31,948 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 5 अंक की तेजी के साथ 37,049 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे।
हीं विप्रो, पावर ग्रिड, टाइटन और टाटा स्टील टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एसबीआई, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, मारुति के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फॉर्मा, टाइटन कंपनी, टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि शंघाई और हांगकांग हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। कल यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
महंगा हुआ कच्चा तेल
आज वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत चढ़कर 93.79 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को 3,007.36 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
रुपये ने लगाई छलांग
आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे बढ़कर 82.75 पर पहुंच गया। जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने के फैसले से निवेशकों को भरोसा बढ़ा है जिसके कारण रुपया मजबूत हुआ है।