- आगरा, 30 अगस्त: ताजनगरी आगरा में पुलिस ने सोमवार तड़के बैंक और पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने वाले राजस्थान के कुख्यात बदमाश मुकेश ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश मुकेश ठाकुर राजस्थान के बसेड़ी का रहने वाला था। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। बता दें, मुकेश ठाकुर ने पिछले दिनों इरादतनगर के कैनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, कुख्यात मुकेश ठाकुर आगरा के साथ साथ राजस्थान के धौलपुर में भी कई संगीन वारदातों में वांछित था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 फरवरी को इरादत नगर स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपए की डकैती डाली थी।
पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था बदमाश
आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के बाद मुकेश ठाकुर को रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। वह अपहरण की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस ने उसके स्थानीय साथी के बारे में जानकारी की तो उसने बताया कि वह वहां ले जा सकता है। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी। तभी सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।