आगरा उत्तर प्रदेश

आगरामें डंफरने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत



आगरा (आससे.)। यूपी के आगरा स्थित थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर तिराहे के पास एक गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ट्रक ने बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला और उसकी पुत्री एवं बहन के लड़के तीनों लोगों की मौत हो गई। आधा किलोमीटर तक डंपर बाइक सवार तीनों लोगों को घसीटते हुए ले गया। घटना को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा कर दिया और डंपर ट्रक में तोड़फोड़ कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कहा मगर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। शवों को नहीं उठने दिया।जानकारी के अनुसार अखिलेश उम्र 18 वर्ष पुत्र गणपति निवासी कांकर खेड़ा अपनी मौसी सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी रामसेवक निवासी गांव कएड़ी थाना मनसुखपुरा और उसकी सात वर्षीय पुत्री डौली के साथ बाइक द्वारा पिनाहट के भदरौली से गैस कनेक्शन की केवाईसी करके अपने गांव कऐडी लौट रहे थे। तभी पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर पापरी नागर तिराहे के पास ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया और बाइक पर सवार तीनों लोगों को कुचलते हुए आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक के टायरों के नीचे आकर तीनों लोगों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया मगर ग्रामीण नहीं माने जिस पर पुलिस से और ग्रामीणों के बीच थी की नोक झोंक भी हो गई। किसी तरह परिवार और ग्रामीणों को समझाया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक तीनों लोगों शवों को पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई शुरू की मगर परिवार के लोगों सहित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया और उच्च अधिकारियों की मौके पर बुलाने की मांग की गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया मगर वह देर शाम तक अपनी जिद पर अड़े हुए थे।मनसुखपुरा क्षेत्र के राजस्थान बॉर्डर से उत्तर प्रदेश सीमा में आने वाले ओवरलोड गिट्टी के डंपर ट्रकों का दिन और रात रेला लगा रहता है। जिसके कारण लोगों की जान तक जा रही है। इन ओवरलोड ट्रकों से कस्बा पिनाहट में जाम लग जाता है जिस कारण लोग परेशान रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि लगातार ओवरलोड ट्रक इस मार्ग पर दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं जिन पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है और भारी ओवरलोड वाहनों के कारण हादसे से देखने को मिल रहे हैं। अगर इन पर समय से कार्रवाई होती तो यह बड़े हादसे नही होते आखिर किसकी मिली भगत और सह पर ओवरलोड डंपर ट्रकों को इन मार्गों पर दौड़ने दिया जा रहा है। लोगों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है।
——————–