नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद पंडित मदनमोहन मालवीय जी को भारत रत्न मिल जाना चाहिए था लेकिन बड़े दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। साल 2014 में उन्हें भारत रत्न दिया गया। शाह ने पंडित मदनमोहन मालवीय को याद करते हुए कहा कि महामना ने कई संगठनों में काम किया… आज आप सोच भी नहीं सकते कि कोई एक ही समय में कांग्रेस और हिंदू महासभा का मुखिया हो सकता है।
शाह ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद मालवीय जी को भारत रत्न मिल जाना चाहिए था लेकिन बड़े दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। जब 2014 में मालवीय जी को भारत रत्न मिला तब काफी लोगों ने कहा कि भारत रत्न की जरूरत नहीं थी, ‘महामना’ ही उनके लिए बहुत बड़ी उपाधि थी जो स्वयं रवीन्द्रनाथ ठाकुर और महात्मा गांधी जी ने दी थी।
अमित शाह ने कहा कि स्वधर्म, स्वभाषा, भारतीय संस्कृति और स्वराज इन चारों चीजों को शिक्षा के साथ बुनना और आधुनिक शिक्षा से युक्त युवाओं को देश के पुननिर्माण में लगाना इस उद्देश्य को उस जमाने में मालवीय जी ने जमीन पर उतारा।