- पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 26 पैसे तक और डीजल सात पैसे तक महंगा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104 रूपए प्रति लीटर और चेन्नई में 99 रूपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 97.76 रूपए और डीजल की कीमत सात पैसे बढ़कर 88.30 रूपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रूपए और डीजल की कीमत 3.15 रूपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रूपए और डीजल 4.42 रूपए महंगा हुआ था। मुंबई में भी पेट्रोल 26 पैसे और डीजल सात पैसे महंगा हुआ। वहा एक लीटर पेट्रोल आज 103.89 रूपए का और एक लीटर डीजल 95.79 रूपए का बिका।