रामपुर। शहर विधायक आजम खां के खिलाफ आचार संहिता के एक मुकदमे में गुरुवार को सुनवाई हुई। मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। मुकदमे के वादी सहायक विकास अधिकारी अनिल चौहान ने कोर्ट पहुंचकर गवाही दी। उन्होंने आजम खां पर चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिए जाने की बात कही। उनकी गवाही अभी पूरी नहीं हो सकी है। अदालत अब आठ जून को सुनवाई करेगी।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आजम खां शहजादनगर थाना क्षेत्र में चुनावी जनसभा करने गए थे। आरोप है कि उन्होंने वहां भड़काऊ भाषण दिया था। उनके भाषण की वीडियो भी वायरल हो गई थी। इसके आधार पर वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी रहे सहायक विकास अधिकारी अनिल चौहान ने शहजादनगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण देने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिए थे। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। मुकदमा गवाही पर आ गया है। गुरुवार को मुकदमे के वादी सहायक विकास अधिकारी गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे। उन्होंने अपने बयान में पुलिस रिपोर्ट का समर्थन किया।