News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इजरायली रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, रक्षा सहयोग और निवेश बढ़ाने पर दिया जोर


नई दिल्ली, इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को अपनी आधिकारिक यात्रा के हिस्से के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इजरायल और भारत के बीच पिछले 30 सालों से राजनयिक और रक्षा सहयोग के संबंध हैं। पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान गैंट्ज़ ने वैश्विक स्थिरता में योगदान करने के लिए साझा मूल्यों पर निर्माण करते हुए, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और निवेश करने के अवसर पर जोर दिया।