कराची, । पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा पेश किए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान ने विदेशी साजिश विशेष रूप से अमेरिका की साजिश का आरोप लगाया था। हालांकि, इमरान खान की इस दलील को पाकिस्तानी जनता ने ही खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान के 64 प्रतिशत लोगों ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अमेरिकी साजिश के इमरान सरकार के दावे को खारिज कर दिया है। गैलप एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में शामिल इन लोगों ने माना कि अविश्वास प्रस्ताव की वजह देश में बढ़ती महंगाई और सरकार की विफलता है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि अमेरिका विपक्ष के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराना चाहता है और अविश्वास प्रस्ताव उसी का हिस्सा है। उन्होंने इसको लेकर एक पत्र का भी जिक्र किया था, जिसको लेकर 27 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक हुई थी।