Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘इस रणनीति से केवल BJP को मिलेगी मदद’, लेफ्ट को लेकर शशि थरूर ने ऐसा क्यों कहा?


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में वामपंथियों पर भाजपा विरोधी वोटों को बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वामपंथी विपक्षी एकता को लेकर बहुत चिंतित हैं। शशि थरूर ने कहा कि वामपंथी भाजपा के कुशासन को बताने में विफल हैं। वामपंथियों का सारा ध्यान भाजपा से हटकर मुझे कमजोर करने में लगा हुआ है।

 

केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे थरूर ने कहा कि यह विडंबना है कि वामपंथी संसदीय सीट पर भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करना चाहते हैं और वायनाड में गठबंधन धर्म का प्रचार करना चाहते हैं, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।

नहीं कर सकता वामपंथियों की आलोचना

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने का काम वामपंथियों ने हर बार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इसके लिए उनकी आलोचना नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने 2009 में पहली बार उनसे ही सीट ली थी। उन्होंने आगे कहा कि वामपंथियों का पूरा  अभियान मुझ पर हमला करने के लिए समर्पित है लेकिन यह सिर्फ एक रणनीति है जो केवल भाजपा की मदद कर सकती है।

‘उनका अभियान पूरी तरह से मेरे खिलाफ’

शशि थरूर ने कहा, “जानबूझकर या अनजाने में उनका अभियान लगभग पूरी तरह से मेरे खिलाफ चल रहा है। उदाहरण के लिए, मुझे  पर फलिस्तीन विरोधी और मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया गया है, जो पूरी तरह से बकवास है। विडंबना यह है कि वे यहां भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करना चाहते हैं।”