Post Views:
779
गुवाहाटी: मिजोरम के मुख्यमंत्री पु जोरमथंगा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए एक आग्रह किया है। दरअसल, मणिपुर के सीएम ने अमित शाह को पत्र लिखते हुए कहा है कि राज्य के मंत्रियों को हिंदी समझ में नहीं आती है और इनमें से कुछ को अंग्रेजी भी नहीं आती, ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव को बदलने की जरूरत है क्योंकि उन्हें मिजो भाषा का ज्ञान नहीं है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री जोरामथांगा की ओर से 29 अक्टूबर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्य सचिव, गुजरात कैडर के लालुनमाविया चुआगो के रिटायरमेंट के बाद, मैंने अपने मौजूदा अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी रामथांगा को नया मुख्य सचिव बनाने का आग्रह किया था लेकिन गृह मंत्रालय ने नए मुख्य सचिव के तौर पर रेणु शर्मा की नियुक्ति की है।
रेणु अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर की 1988 बैच की आईएएस हैं और केंद्र ने 28 अक्टूबर को उनकी नियुक्ति की है और उन्होंने 1 नवंबर को राज्य के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है।