- असम के जल संसाधन मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने GMC के क्षेत्र में एक महीने के लिए शराब की ऑनलाइन बिक्री प्रयोग के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया है.
दिसपुरः असम सरकार ने COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुवाहाटी शहर में शराब की ऑनलाइन बिक्री, खरीद और होम डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है. शराब की दुकानों के बाहर भीड़ से बचने के लिए गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के क्षेत्र में एक महीने के लिए शराब की ऑनलाइन बिक्री, होम डिलीवरी लागू रहेगी.
पीयूष हजारिका ने कहा, ”असम कैबिनेट ने गैर-कर्फ्यू घंटों के दौरान शराब की दुकानों के बाहर भीड़ से बचने के लिए प्रयोगात्मक आधार पर निर्णय लिया है. हमने सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट के निर्देशों के आधार पर निर्णय लिया है.”
पिछले 10 दिनों में गुवाहाटी और कामरूप जिले में 2050 कोरोना मामलों का पता चला है. असम ने बुधवार को 1.54 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और 22 मौतों के साथ 2046 नए कोरोना के मामले दर्ज किए थे.