Post Views:
719
नई दिल्ली, । 2022 में भारत में सोने की खपत में और वृद्धि होने की उम्मीद है। बता दें कि मांग में कमी के कारण बीते साल डिमांड 79 प्रतिशत उछली थी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास में सुधार से खुदरा आभूषणों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। 2022 में सोने की खपत पिछले साल के 797.3 टन के मुकाबले 800-850 टन रहने की संभावना है।
पिछले 10 वर्षों में भारतीय मांग औसतन 769.7 टन रही
ब्ल्यूजीसी के भारतीय परिचालन के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय मांग औसतन 769.7 टन रही है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता भारत में खपत में वृद्धि से वैश्विक कीमतों को मदद मिलेगी। लेकिन यह हमारे व्यापार घाटे को बढ़ा सकता है और रुपये पर दबाव डाल सकता है।