Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान यूरोपीय संघ के साथ परमाणु विषयों पर चर्चा करेगा


ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा कि तेहरान यूरोपीय संघ (ईयू) आने वाले दिनों में ब्रसेल्स में परमाणु विषयों पर चर्चा करेंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिप्पणी करते हुए, खतीबजादेह ने कहा कि तेहरान में उप विदेश मंत्री अली बघेरी यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा के उप महासचिव एनरिक मोरा के बीच हालिया बातचीत अच्छी रचनात्मक रही।

बघेरी ने कहा कि दोनों पक्ष अगले कुछ दिनों में ब्रसेल्स में वार्ता जारी रखने पर सहमत हुए।

खतीबजादेह ने कहा, निश्चित रूप से, जिन मुद्दों, चुनौतियों बाधाओं को वियना में हल नहीं किया गया है, उन पर ब्रसेल्स में चर्चा की जानी चाहिए।