अलीगढ। होली पर नगर निगम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त अमित आसेरी खासे नाराज नजर दिखे। उदयसिंह जैन रोड पर लीकेज, उऽड़ी सड़क देऽकर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया। उन्होंने मौके पर ही जीएम जल की जमकर क्लास लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा। होली से पहले सड़क दुरुस्त न होने पर सख्त विभागीय कार्यवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण में मैन रोड किनारे कचरे पड़े होने पर एक्शन लेते हुए अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अगले 24 घंटे में मास्टर प्लान तलब करते हुए अभियान चलाकर इस कचरे को हटवाए जाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने रोजाना 50 डॉग का ट्रीटमेंट करने के साथ ही बरौला जफराबाद से अनूपशहर बाईपास होते हुए सर्किट हाउस रोड पर पुराने कचरे को हटाने का मास्टर प्लान अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तलब किया।
बुधवार को नगर आयुक्त के तख्त तेवर के आगे अधीनस्थों में भी ऽलबली देऽने को मिली। शहर में स्ट्रीट डॉग के बढ़ती संख्या को देऽते हुए नगर आयुक्त ने महेशपुर स्थित एनिमल बर्थ एंड कंट्रोल सेंटर अचानक पहुँचे और सभी को हैरत में डाल दिया। नगर आयुक्त ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी से रोजाना डॉग ट्रीटमेंट के बारे में पूछा 20-22 डॉग ट्रीटमेंट पर नगर आयुक्त ने इसे रोजाना 50 डॉग का ट्रीटमेंट करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए डॉग ट्रीटमेंट बाद डॉग को उसके स्थान पर छोड़ने, ट्रीटमेंट के दौरान डॉग के ऽानपान का पूरा ध्यान रऽने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, जीएम जल अनवर ख्वाजा, सीटीओ अशोक सिंह, अधिशासी अभियंता अजय राम, पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा, जेडएसओ रमाकांत त्यागी, दलवीर सिंह, स्टोनो देश दीपक आदि मौजूद रहे।