News TOP STORIES महाराष्ट्र

एंटीलिया केस: NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, 21 जून तक कस्टडी मिली


  1. पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष शेलार और आनंद यादव है. संतोष शेलार और आनंद जाधव को 21 जून तक NIA कस्टडी में भेज दिया गया है. आनंद को महाराष्ट्र के लातूर जिले से गिरफ्तार किया गया है. आनंद की भूमिका जिलेटिन मामले में बताई जा रही है.

मुंबई: एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरन हत्या मामले जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. एनआई सूत्रों के मुताबिक एंटीलिया जिलेटिन केस के बाद हुई मनसुख की हत्या से जुड़े संतोष शेलार औ आनंद यादव नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां दोनों को 21 जून तक NIA की कस्टडी में भेज दिया है.

पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष शेलार और आनंद यादव है. संतोष शेलार और आनंद जाधव को 21 जून तक NIA कस्टडी में भेज दिया गया है. आनंद को महाराष्ट्र के लातूर जिले से गिरफ्तार किया गया है. आनंद की भूमिका जिलेटिन मामले में बताई जा रही है.

NIA ने मनसुख की स्कॉर्पियो चोरी मामले की जांच भी अपने पास ली
एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने अब विक्रोली पुलिस स्टेशन में रजिस्टर हुए मनसुख की कार चोरी मामला भी जांच के लिए अपने पास ले लिया है. एनआईए ने अबतक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, सुनील माने, रियाजुद्दीन काजी, विनायक शिंदे और क्रिकेट बुकी नरेश गोर का नाम है.