Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

एलआईसी की सालाना नेट प्रॉफिट 17% घटी, कंपनी निवेशकों को देगी 1.50 रुपये/शेयर का लाभांश


नई दिल्ली, एलआईसी की नेट प्रीमियम आय 1,44,158.84 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,22,290.64 करोड़ रुपये से 17.88 प्रतिशत अधिक थी। बता दें कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद बीमा दिग्गज की ओर से यह पहला आय विवरण जारी किया गया है, जिसमें उसके प्रॉफिट पर काफी बुरा असर हुआ है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है।

दरअसल, भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 2,409.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो इसी अवधि में दर्ज 2,917.33 करोड़ रुपये से 17.41 प्रतिशत कम है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सरकार द्वारा संचालित बीमाकर्ता ने 4,043.12 करोड़ रुपये का नेट पोस्ट किया, जो कि 2020-21 में दर्ज 2,900.56 करोड़ रुपये की तुलना में 39.4 प्रतिशत अधिक है।