Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

ऐतिहासिक होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं की बैठक


 नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा काफी सक्रिय है। लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा की मंगलवार को बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और आगामी लोकसभा चुनाव व राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े रणनीति पर चर्चा की।

भाजपा की इस अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की उम्मीद हैं। इससे पहले इस बैठक में अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

बैठक में पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हुए।

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसको लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।