Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

मंगलवार को गिरावट के साथ खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी, दोपहर में दोनों सूचकांकों हरे निशान में


नई दिल्‍ली, । मंगलवार यानी 19 जुलाई को वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) गिरावट के साथ खुले। बाजार के खुलने के बाद बीएसई का सेंसेक्‍स 117.3 अंकों की गिरावट के साथ 54,403.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 28.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,249.70 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, दोपहर 12.42 बजे सेंसेक्‍स 168.12 अंकों के उछाल के साथ 54,689द्व27 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। एनएसई का निफ्टी भी 41.20 अंकों की बढ़त के साथ 16,319.70 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 18 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और 12 शेयर लाल निशान में थे। जिन शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई उनमें एक्सिस बैंक, टाटा स्‍टील, भारती एयरटेल, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व शामिल थे। वहीं जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें नेस्‍ले इंडिया, एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज, इन्‍फोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और आईटीसी शामिल थे।

सुबह में एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सिर्फ टोक्‍यो का शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे।