Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक ली


भुवनेश्वर, एक मार्च ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली।

देश में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि बीजद प्रमुख पटनायक 74 वर्ष के हैं। उन्होंने विधान सभा के चिकित्सालय में ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगवाया।

पटनायक ने टीका लेते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ” आज कोविड-19 का टीका लगवाया। वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों का समय से मुकाबला करते हुए लोगों तक टीका पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर आभारी हूं। वे सभी लोग भी टीका लगवाएं, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।