Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ओमिक्रोन से सहमा ब्रिटेन, एक दिन में कोरोना के 1,83,037 मामले


वाशिंगटन। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने देशभर के अस्पतालों में अस्थायी ढांचों का निर्माण शुरू कर दिया है, ताकि गंभीर रूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। इन ‘सर्ज हब’ को ब्रिटिश नर्स व समाज सुधारक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का नाम दिया गया है। वहीं अमेरिका में हर रोज औसतन 265,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जबकि रूस में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

यूके में 1,83,037 मामले सामने आए

ब्रिटेन में बुधवार को 1,83,037 मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले 32 फीसद ज्यादा थे। जनस्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। एनएचएस ने गुरुवार को बताया कि इंग्लैंड में इसी हफ्ते आठ अस्पतालों में ‘सर्ज हब’ का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक में 100 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। स्टाफ कम से कम 4,000 ‘सुपर सर्ज’ बेड की व्यवस्था में जुटे हैं।