पासपोर्ट कार्यालय के बाहर कतार में खड़े व्यक्ति ने एएनआई को बताया ‘देश में न खाना है, न ईंधन है और न पैसा है। हम क्या करेंगे और हम कैसे जीवित रहेंगे? मैं यहां अपना पासपोर्ट लेने और नौकरी के लिए कतर जाने के लिए हूं। लोग यहां केवल इसके लिए हैं।
एक अन्य व्यक्ति जो अपना पासपोर्ट नवीनीकृत करने के लिए वहां गया था, ने कहा- ‘मैं यहां अपने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आया था ताकि मैं विदेश में नौकरी की तलाश कर सकूं। मेरा परिवार है और मेरे पास यहां मेरे देश में कमाई का कोई स्रोत नहीं है।’
श्रीलंका ब्यूरो ऑफ फॉरेन एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन (एसएलबीएफईपी) ने कहा, ‘इस साल जून में अकेले 27,937 लोग नौकरी के लिए विदेश गए हैं।