Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कंधार और हेरात में बंद भारतीय दूतावासों पर घुसे तालिबानी,


  • अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान के लड़ाके सरकारी दफ्तरों और अन्य देशों के दूतावासों को खंगाल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के लड़ाके बुधवार को कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास गए और वहां काफी छानबीन की। बताया जा रहा है तालिबानियों ने कंधार में अलमारी की तलाशी ली। वहीं वो लोग दोनों दूतावासों से पार्क की गई कार को अपने साथ ले गए। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी काबुल में घर-घर जाकर तलाशी कर रहे हैं ताकि एनडीएस खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाले अफगानों की पहचान की जा सके। जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास और काबुल में कोई अधिकारी या रिपोर्ट नहीं है जिस कारण उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

रिपोर्ट है कि हक्कानी नेटवर्क के लगभग 6,000 कैडर ने आतंकवादी समूह के प्रमुख और तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई अनस हक्कानी के नेतृत्व में काबुल पर नियंत्रण कर लिया है, उसके आदेश पर ही दूतावासों पर छापे मारे जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मंगलवार को तालिबानी लड़ाकों ने अमेरिकी दूतावास पर छानबीन की थी