Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कड़वे अनुभवों के बाद अखिलेश को कांग्रेस-BSP से परहेज, बोले- क्लीन स्वीप करेंगे


  1. लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 12 अक्टूबर से यूपी में अपनी विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) कानपुर (Kanpur) से शुरू कर दी है. हमीरपुर सर्किट हाउस में CNN News18 से बातचीत में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर अपने एजेंडे को सामने रखा. यूपी में गठबंधन की राजनीति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी राज्य में इस बार किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या बसपा के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करेगी.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को पता है कि समाजवादी पार्टी ही असली चुनौती है, इसलिए पार्टी लोगों में ये धारणा बिठाना चाहती है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मजबूत हो रही है.