Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार के 7 साल होने पर किया कटाक्ष


  • नई दिल्ली। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार के सात साल होने के मौके पर कन्हैया ने अपने ट्वीट में सरकार और महंगाई पर कटाक्ष किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘सरकार की मूर्खता और महंगाई में भारी कम्पटीशन चल रहा है।दोनों बराबर बढ़त बनाए हुए हैं।’

इससे पहले कन्हैया ने लक्ष्यद्वीप मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘भाजपा यूपी चुनाव जीतने के लिए लक्षद्वीप पहुँच गई है। ये लोग आग लगाएँगे दक्षिण में, लाभ उठाएँगे उत्तर में।’

एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ की ग़लतियों को छुपाने के लिए ‘मेडिकल साइंस’ को बदनाम किया जा रहा है। ये इनकी ‘ध्यान भटकाओ योजना’ का नया एपिसोड है।’

 

इससे पहले कन्हैया ने अपने ट्वीट में रामदेव मुद्दे पर भी वार किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये संघी भी अजीब क़िस्म के प्राणी होते हैं। सरकार की आलोचना का मतलब देश-विरोध और लाला रामदेव के विरोध को आयुर्वेद का विरोध घोषित कर देते हैं! पता नहीं ये लोग भोले हैं या शातिर? आज ज़रूरत है फ़र्जी राष्ट्रवादियों से देश को बचाने की और ढोंगी बाबाओं से आयुर्वेद को बचाने की।’