वाराणसी

कपसेठीमें वाहन चोरोंके गिरोहका भण्डाफोड़, दो गिरफ्तार


चोरीकी तीन मोटरसाइकिलें बरामद

सेवापुरी। कपसेठी पुलिसने मंगलवारकी रात्रिमें बरकी इण्टर कालेजके समीप छापा मारकर दो वाहन चोरोंको गिरफ्तार किया। पुलिसने उनके कब्जेसे चोरीकी तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बड़ागांव) कालीरमन बुधवारको कपसेठी थाना परिसरमें पत्रकारोंसे बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनय कुमार सिंहके निर्देशपर वाहन चोरोंके खिलाफ चलाये जा रहे अभियानके तहत कपसेठी पुलिसको मंगलवारको रात्रिमें मुखबिरके जरिये सूचना मिली की दो वाहन चोर चोरीकी बाइक बेचनेके लिए बरकी इण्टर कालेजके पास जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम बरकी पहुंची तो दिलावलपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक को आते हुए दिखायी दिया। पुलिसने उन्हें रोकने की कोशिश किया तो गाड़ी पर बैठा दूसरा युवक भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने दोनों युवकोंको धरदबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बड़ागांव) ने बताया कि पूछताछमें दोनों युवकों ने तीनों बाइक चोरी की कबूल किया। चोरीकी बाइकका नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते रेटमें वाहनोंको बेचनेका कारोबार कई माहसे यह धंधा शौक पुरा करनेके लिए स्वीकार किया है। पकड़े गये वाहन चोरोंमें प्रदीप यादव उर्फ गोलू (भीषमपुर, कपसेठी) तथा आयुष सिंह मझियार गांवका निवासी है।  गिरफ्तारीमें शामिल पुलिस टीममें कपसेठी थाना प्रभारी राजू दिवाकर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्र, राजदपर्ण तिवारी हरिकेश यादव, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, जितेन्द्र यादव, आरक्षी तेजबहादुर यादव और राजेन्द्र यादव शामिल रहे।