नई दिल्ली, : भारतीय शेयर बाजार की आज सुस्त शुरुआत हुई। दोनों मुख्य सूचकांक लगभग सपाट कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 99.70 अंक या 0.16 प्रतिशत अंक गिरकर 60,408.92 अंक पर और एनएसई निफ्टी 22.10 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 17741.45 अंक पर था।
सुबह 10 बजे तक एनएसई पर 1023 शेयर तेजी के साथ, जबकि 880 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। एनएसई के आईटी, एनर्जी, इन्फ्रा और फिन सर्विस इंडेक्स में खरीददारी देखी जा रही है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, एशियन पेंट और भारती एयरटेल के शेयर के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मरुती सुजुकी, एचयूएल, एमएंडएम, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो, टाइटन के शेयर आज लाल निशान में बने हुए हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
दुनिया के बाजारों की बात करें, तो जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और चीन के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के साथ यूरोप के बाजार नकारात्मक बंद हुए थे। विदेशी निवेशकों की ओर से कल 1,218.14 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। कच्चा तेल 0.79 डॉलर बढ़कर 81.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
रुपया 10 पैसे चढ़ा
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़कर 82.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 82.68 के स्तर पर मजबूत खुला था, जिसके बाद तुरंत 82.66 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे गिरकर 82.76 पर बंद हुआ था।