नई दिल्ली,: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है। सोमवार को प्रचार अभियान थमने के बाद राजनीतिक दल महीनों तक चले अभियान को अपने-अपने दृष्टिकोण से आंक-परख रहे हैं। कई संवेदनशील मुद्दों पर आ टिके इस चुनाव में भाजपा के सामने साढ़े तीन दशकों से चले आ रहे सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को तोड़कर दक्षिण भारत में अपने इकलौते दुर्ग को बचाने की चुनौती है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत इस बार अपने लिए बेहतर मौका देख रही है। इसी तरह जनता दल एस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में किंगमेकर बनने के लिए जोर लगा रही है। पीएम मोदी ने यहां 16 जनसभाओं और 6 रोड शो कर मोर्चा संभाला तो कांग्रेस के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Karnataka Election 2023: अपनी खुद की सीट बचाने में जुटे ‘स्टार प्रचारक’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिन स्टार प्रचारकों पर अपनी पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी। वे अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में उलझे रह गए। इससे वे अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने नहीं पहुंच पाए। इन स्टार प्रचारकों में पूर्व सीएम सिद्धारमैया से लेकर सीटी रवि तक शामिल हैं।
3 : 30 : 04 PM
Karnataka Vidhansabha Chunav में 2615 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। राज्य भर के 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। इसके अलावा 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं।
2 : 41 : 39 PM
शिवकुमार और सिद्धारमैया ने किए चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन किए।
1 : 38 : 58 PM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बोले
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम भगवान हनुमान और राम में विश्वास करते हैं। हनुमान ताकत का स्रोत है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं, आज मैंने पब्लिक में प्रार्थना की है, राम के लिए जो हनुमान हैं, वही बजरंग बली के लिए बजरंग दल है।
12 : 52 : 45 PM
कर्नाटक चुनाव में मतदान से पहले प्रल्हाद जोशी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने हुबली में VHP कार्यकर्ताओं के साथ नागशेट्टीकोप्पा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
11 : 52 : 33 AM
Karnataka में वोटिंग से पहले प्रह्लाद जोशी ने देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने परिवार के साथ हुबली में द केरल स्टोरी फिल्म देखी।
11 : 42 : 16 AM
Karnataka Election 2023: ये 11 डॉक्यूमेंट्स दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 यानी की कल वोटिंग होनी है, अगर आपके पास वोटर ID कार्ड नहीं है और इस बात से परेशान हैं कि वोट कैसे डालें तो आप इसके विकल्प में अपना पहचान पत्र ले जा सकते हैं। साथ ही कुछ और डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल भी हो सकता है।
11 : 30 : 57 AM
कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले पर SC में टली सुनवाई
कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ SC में सुनवाई 25 जुलाई के लिए टल गई है। नई नीति के आधार पर नौकरी या दाखिला न देने का अंतरिम आदेश जारी रहेगा।
11 : 20 : 48 AM
Karnataka Election 2023 से पहले मंदिर पहुंचे शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज बेंगलुरु के केआर मार्केट इलाके में स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
10 : 54 : 17 AM
Karnataka Vidhan Sabha Chunav से पहले पीएम मोदी की जनता से अपील
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में कल होने वाली वोटिंग को लेकर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। पीएम मोद ने कहा- आपने मुझे हमेशा जो स्नेह और प्रेम दिया है वो मेरे लिए ईश्वर के आशीर्वाद की तरह है। मेरा आपसे आग्रह है कि कर्नाटक को नंबर-1 बनाने के लिए 10 मई को अवश्य मतदान करें।
10 : 45 : 39 AM
केंद्रीय मंत्री बोलीं- कांग्रेस ने किया हिंदुओं का अपमान
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के बेंगलुरु में वीर अंजनेय मंदिर में जय श्री राम का नारा लगाया। शोभा करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है, इसलिए हम पूरे राज्य में हर मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा-खतरनाक कौन है वो पश्चिम बंगाल के लोगों को बताना है। पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को खुश रखने के लिए और वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी हिंदुओं का अपमान कर रही हैं।
10 : 35 : 55 AM
Karnataka Election से पहले सीएम बसवराज बोम्मई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने समर्थकों के साथ हुबली के विजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
10 : 32 : 46 AM
Karnataka Election 2023 के लिए 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई यानी कल मतदान होना है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार (8 मई) को ही थम गया था। हालांकि, चुनाव-प्रचार के दौरान बजरंग बली-आरक्षण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की गूंज सुनाई दी, जिसका असर कल होनी वाली वोटिंग में भी देखने को मिल सकता है।