बांदा, बबेरू के मटियारा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चार साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला की बबेरू सीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। वहीं, युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टोला कला निवासी संजय पाल की पत्नी 25 वर्षीय मिथलेश कुमारी आठ माह की गर्भवती थी। पति संजय अहमदाबाद में मजदूरी करता है। चेकअप के लिए उसने मुरवल गांव निवासी अपने भांजे 18 वर्षीय विपिन पुत्र लालमन को फोन कर बुलाया था।
दोपहर में विपिन बाइक से मिथलेश और उसके चार साल के बेटे अस्मित को लेकर सीएचसी जा रहा था। इसी दौरान गांव से कुछ आगे बढ़ते ही मटियारा नाला के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अस्मित की मौके पर ही मौत हो गई।
कमासिन की ओर जा रहे एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने सड़क पर पड़े लोगों को देख अपनी गाड़ी से सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने मिथलेश को भी मृत घोषित कर दिया। विपिन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।