नई दिल्ली, । कार (Car Insurance), बाइक और स्कूटर (Two Wheeler Insurance Premium) का बीमा फिर महंगा होने वाला है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसे तुरंत रीन्यू करा लें। जी हां, बीमा नियामक IRDAI ने Third-party motor insurance premium बढ़ाने का प्रस्ताव कर दिया है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कहा है कि उसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए प्राइवेट दोपहिया और कारों की थर्ड पार्टी प्रीमियम दरों को संशोधित करने का प्रस्ताव किया है। प्रीमियम की नई दरों के मुताबिक अब ग्राहक को 1 अप्रैल 2022 से अपनी निजी कारों (Private Car Insurance) और दोपहिया (बाइक) वाहन के थर्ड पार्टी कवर के लिए अधिक पेमेंट करना होगा।
दो साल से नहीं बढ़ा प्रीमियम
बता दें कि IRDAI ने बीते दो साल (वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22) में प्रीमियम दरों में संशोधन नहीं किया था। इसलिए, अब तक दरें स्थिर रहीं, जो इरडा ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए तय की थीं। जानकारों की मानें तो IRDAI की ओर से यह एक अपेक्षित कदम था, क्योंकि पिछली दो बार से थर्ड पार्टी प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। यह बढ़ोतरी कार और बाइक से लेकर सभी प्राइवेट वाहनों पर लागू होगी।