Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Price Today: कई दिनों बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी के भाव भी टूटे


नई दिल्ली, । सोना और चांदी मंगलवार को सस्ते हो गए। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 8 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 185 रुपये गिरकर 53410 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 231 रुपये की गिरावट आई और यह 70349 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बता दें कि यह सुबह (AM Rate) का रेट है। सोना कल 53595 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 70580 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोना 2,000 डॉलर के निशान से नीचे आ गया। हाजिर सोना 0.5% की गिरावट के साथ 1,988.78 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 1,992.40 डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड की होल्डिंग्स फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट, सोमवार को 0.8% बढ़कर 1,062.7 टन हो गया, यह मार्च 2021 के बाद उच्चतम स्तर है। पैलेडियम 0.7% बढ़कर 3,019.22 डॉलर प्रति औंस हो गया।