- मुंबई, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इसमें कई हाईप्रोफाइल और सिलेब्रिटीज से संबंधित लोगों का नाम सामने आ रहा है। एनसीबी आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
कार्डेलिया क्रूज ने बनाई मामले से दूरी
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, कार्डेलिया क्रूज ने मामले से दूरी बना ली है। लक्जरी जहाजों का संचालन करने वाली वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ जुर्गन बैलोम ने कहा है कि कार्डेलिया क्रूज किसी भी तरह से इस घटना से जुड़ा नहीं है। कार्डेलिया क्रूज ने अपने जहाज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित प्रबंधन कंपनी को एक कार्यक्रम के लिए किराए पर दिया था।
दो महिलाओं समेत आठ लोगों से हो रही पूछताछ
एनसीबी की टीम यात्री बनकर क्रूज पर छापा मारने पहुंची थी, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों से जो जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की छापेमारी की जाएगी।