जम्मू, : सेना ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। किश्तवाड़ में रहकर पाकिस्तान के लिए काम कर रहे एक मौलवी को सेना ने दबोच लिया है। 22 वर्षीय मौलवी अब्दुल वाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन कश्मीरी जांबाज फोर्स के लिए काम करता था। उसका काम किश्तवाड़ से सेना व प्रशासन से जुड़ी खुफिया सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान तक पहुंचाना था।
इन सूचनाओं का इस्तेमाल पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे। मौलवी के पकड़े जाने के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और मौलवी के अन्य ठिकानों का पता लगा छापेमारी की जा रही है।