News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

किसान नेता राकेश टिकैत बोले- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा तो अच्छा लगा, ..


  1. किसान नेता राकेश टिकैत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सही है, लेकिन वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान हुआ है, क्योंकि 370 हटने के बाद उन्हें पैकेज भी नहीं मिल रहा है.

टिकैत ने कहा, “हमें लगा था कि 370 बड़ा मसला है, जो सॉल्व हो गया. 370 हटा तो अच्छा लगा, लेकिन वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान हुआ है. हम वहां की जनता के साथ हैं.” उन्होंने कहा, “उन्हें जो पहले ट्रांसपोर्ट पैकेज मिलता था, वो अभी भी मिलता रहे. उनका मकसद है कि पैकेज न हटे. पैकेज मिलता रहे. बिजली और ट्रांसपोर्ट पर सब्सिडी मिलती रहे. 370 रहे या न रहे, पैकेज के जरिए जो सुविधा मिल रही थी वो मिलती रहे. जो पैकेज सरकार देती थी, वो जारी रहे.”

शनिवार को किसान देश के सभी राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. जब टिकैत से पूछा गया कि क्या वो दिल्ली के एलजी अनिल बैजल से मिलकर ज्ञापन देंगे? तो उन्होंने कहा, “मैं नहीं जाऊंगा, दिल्ली की यूनिट उनसे मिलने जाएगी.”

टिकैत ने आगे कहा, “सोचा नहीं था कि आजाद देश में किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा. हमने दोबारा बातचीत के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी, उनका जवाब आया कि कानून वापस नहीं होगा, बात कर लो.” उन्होंने कहा कि गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है.