Latest News पंजाब

‘किसानों के लिए सिर कटा दूंगा’ वाले CM के बयान पर बोले किसान- सिर नहीं, कृषि कानून वापस चाहिए


  • चंडीगढ़, । पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हर वर्ग को साधने की कोशिश में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं उन्होंने किसानों के लिए बयान दिया था कि ये किसानों की सरकार है। किसानों पर कोई आंच आएगी, अगर आंच आई तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा। अगर किसान डूबा, तो देश डूब जाएगा, अर्थव्यवस्था डूब जाएगी। चन्नी के इस बयान के बाद किसान नेताओं ने कहा कि यह सब कहने की बातें हैं, नहीं तो वह अपना सिर काटकर देंगे और न ही हमें चाहिए।

CM का किसानों से मिलने और बात करने का प्रस्ताव

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सिंघु बॉर्डर पर जाकर किसानों से मिलने और बात करने का प्रस्ताव रखा था। इस बाबत किसान नेताओं जवाब देते हुए कहा कि अगर चन्नी किसान मोर्चे पर जाते हैं तो उन्हें वहां का स्टेज नहीं मिलेगा। पंडाल में बैठकर किसान नेताओं की बात सुननी होगी और वह वहां भाषण भी नहीं देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी राजनेता को सिंघु बॉर्डर में लगी संयुक्त किसान मोर्चा की स्टेज पर चढ़ने और भाषण देने की इजाज़त नहीं है।चरणजीत सिंह चन्नी मुलाक़ात के लिए आएं और पंडाल में बैठकर किसानों से बात कर सकते हैं।