Latest News नयी दिल्ली

केजरीवाल बोले- बदलाव चाहता है गोवा, विधानसभा चुनाव की शुरू कीं तैयारियां,


  1. गोवा में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने मिशन 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसी सिलसिल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के दौरे पर जा रहे हैं। केजरीवाल ने गोवा की यात्रा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि तटीय राज्य में गंदी राजनीति बहुत हो चुकी है और अब वह बदलाव चाहता है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख मंगलवार को गोवा के दौरे पर जाएंगे, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है।