नयी दिल्ली। इंक टैंक प्रिंटर सेगमेंट में अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत करते हुए आज कैनन इंडिया ने अपनी आईकोनिक पी आई एक्स एम ए जी सीरीज़ श्रृंखला में सात नए इंक टैंक प्रिंटर लॉन्च किए। अत्यधिक इंक वॉल्यूम एवं प्रिंटिंग के कम खर्च के साथ नए पी आई एक्स एम ए जी सीरीज़ के प्रिंटर्स में ड्रिप-फ्री, हैंड्स-फ्री इंक रिफिलिंग प्रक्रिया एवं यूजऱ द्वारा बदली जा सकने वाली मेंटेनेंस काट्र्रिज की सुविधा है, जो घरों व व्यवसायों के लिए सबसे कम डाउनटाइम एवं अधिकतम उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है।लॉन्च के बारे में काजूतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, महामारी ने प्रौद्योगिकी एवं उपकरणों का इस्तेमाल करने के तरीके में भारी परिवर्तन लाकर हमारे संचालन का तरीका बदल दिया। नए उत्पादों के बारे में सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एंड इमेजिंग कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स ने कहा, महामारी ने एक नई सामान्य व्यवस्था का आधार रखा, जिसमें घरों एवं एसएमबी के लिए वर्क फ्रॉम होम तथा स्टडी फ्रॉम होम बहुत महत्वपूर्ण हो गया। इस नई सामान्य व्यवस्था में ढलने के लिए पूरा देश संघर्षरत है। इसलिए काम करने के इस हाईब्रिड वातावरण में ढलने के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत ने घर एवं होम-ऑफिस के सेटअप में इस्तेमाल के लिए प्रिंटर्स की मांग को बढ़ाया।
प्रिंटिंग टेक्नॉलॉजी में अग्रणी रहते हुए हम इसे अपना दायित्व मानते हैं कि हम अपने ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा कर ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो उन्हें आज की कनेक्टेड दुनिया में ढलने में मदद करें।